सफाई के अभाव में नया तालाब का पानी हुआ दूषित
गरियाबंद / हेमन्त तीरपुड़े : गरियाबंद नगर के छिंद तालाब और नया तालाब दो ऐसे तालाब है जिनमें नगर के बहुत से लोग नाहने जाते है पर कुछ सालों से नया तालाब का पानी इतना गंदा और दूषित हो गया है कि पानी से बदबू आने लगी है लोग नाहना तो दूर तालाब जाना पसंद नहीं करते हैं । यंहा बताना लाजिमी होगा कि एक ऐसा समय था कि गरियाबंद नगर के आधे लोग यंहा नाहने आया करते थे साथ ही हिंदू धर्म में देव कार्य पितृपक्ष में श्राद्ध का कार्य मुत्यु उपरांत नाहवन कार्यक्रम करने में लोगों को आसानी से सुविधा मिल जाता था अब तालाब का पानी इतना दूषित हो चुका है कि लोगों को अब ऐ सब कार्यक्रम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण 7 किलोमीटर दूर पैरी नदी जाना पड़ता है। नया तालाब का सफाई नहीं होने का एक कारण यह भी है की यह तालाब शासकीय मत्स्य विभाग का है जिसमें पहले मछलियां पाला जाता था पर तालाब में जलीय पेड़ पौधें पुरइन पान आ जाने के कारण अब मत्स्य विभाग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है इस तालाब का इतना दुर्दशा इस कारण भी है कि यह तालाब का आधा से ज्यादा हिस्सा ग्राम पंचायत आमदी में आता है और कुछ हिस्सा नगर पालिका गरियाबंद में आता है । हालाकि नया तालाब का बहुत सा हिस्सा ग्राम पंचायत आमदी में है किंतु आमदी पंचायत के किनारे गरियाबंद नगर समीप में होने के कारण इसका उपयोग गरियाबंद नगर के लोग ज्यादा करते थे पर सफाई के अभाव में यह तालाब अब उपयोगी नहीं रहा यह तालाब गरियाबंद नगर के महत्वपूर्ण तालाबों में से एक तालाब इसे भी माना जाता है।
जानकारों के मुताबिक कुछ मेढ़ पार पारागांव पंचायत का हिस्सा है तीन सीमाओं से लगे तालाब होने के बावजूद इस तालाब का दुर्भाग्य ऐ है कि इस तालाब का सफाई का जिम्मा उठाए तो कौन उठाए जिससे की लोगों को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके । गरियाबंद नगर के वार्ड क्रमांक 04 से लगे हुए तालाब होने के चलते नगरवासी तथा वार्डवासी नगरपालिका अध्यक्ष (गफ्फु) गफ्फार मेमन से उम्मीद बनाए बैठे हैं जिस तरह उनके द्वारा गरियाबंद नगर के छिंद तालाब , देवरनीन तालाब का सौन्दर्यीकरण किया है । वैसे ही अध्यक्ष मेमन नया तालाब का भी जीर्णोद्धार करेंगे इसी उम्मीद में लोग आपस में चर्चा करते हुए नजर आते है वार्डवासियों का कहना है कि यह तालाब भले ही आमदी में आता है,पर इस तालाब का उपयोग हम वार्डवासी करते आ रहे थे । इस विषय में नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन से बात करने पर कहा कि यह तालाब तीन सीमाओं से लगे होने के कारण तकनीकी परेशानीयां हो रही है। हमारे द्वारा लगातार प्रशासन को इस पर पत्रचार किया जा रहा है जैसे ही अनुमति मिलती है हम तालाब का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण करवाएंगे,वही भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रहे महेश्वरी तीरपुड़े ने कहा की यदी समय रहते तालाब का सफाई नहीं हुआ तो तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है ।