उम्मीदों एवं उत्साह से भरा हो नववर्ष- कलेक्टर सुनील कुमार जैन

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिला वासियों को नववर्ष 2021 की शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किया है। उन्होंने कहा की पिछला साल कोविड वायरस के संक्रमण से प्रभावित रहा है। जिस कारण सभी लोगों को बहुत ही तकलीफ उठाना पड़ा है। सभी लोंगो के काम काज,स्वास्थ्य एवं शिक्षा बहुत प्रभावित हुआ है। अब यह वर्ष 2021 हम सब के लिए उम्मीदों एवं उत्साह से भरा हो ऐसी भगवान से आप सभी के लिए कामना है। सभी जिला वासी एक नई उमंग एवं नया उत्साह के अपने अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी लगन के साथ कार्य में लग जाये। जिससे हम सभी एक नए समाज निर्माण कर सकें। कोविड संक्रमण के दौरान शिक्षा भी बहुत प्रभावित हुआ है। प्रतियोगी परीक्षा का समय आ गया है।
जिला के युवा भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में लग जाये इसके लिए जिला स्तर पर एक नयी सतत रूप से चलने वाली निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले समय मे कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की प्रारंभिक तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है। पर अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। जब तक वैक्सीन नही आ जाता तब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का निश्चित रूप से पालन करते रहें। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क का उपयोग एवं सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोना शामिल है। इन सभी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करतें रहे।सतर्कता एवं सुरक्षा से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।