नवनियुक्त कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक

गरियाबंद: जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज पूर्वान्ह 10.30 बजे कलेक्टर कक्ष में पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी श्री क्षीरसागर गरियाबंद जिले के आठवें कलेक्टर होंगे। इससे पूर्व वे जशपुर जिले के कलेक्टर व रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में वे संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाऊस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रमुख अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित कार्यो और जिले में कोविड-19 की रोकथाम व नियंत्रण हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभाग और विकासखंड स्तर के अधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोविड-19 के नियंत्रण के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के कार्यो को भी संचालित किया जाना है। इसके लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां भी हमें बरतनी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनता की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्यो पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देवें अधिकारी। उन्होंने डायवर्सन व राजस्व वसूली शत्-प्रतिशत करने, शासकीय जमीन व शाला परिसर से अतिक्रमण हटाने और कंडम शासकीय भवन को प्रक्रिया के तहत डिस्मेंटल कराने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नगरीय निकाय व विकासखंड मुख्यालय में भी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों की फर्जी एण्ट्री न हो। गिरदावरी रिपोर्ट गलत न हो इसका एक बार पुनः परीक्षण करा लिया जाए। कलेक्टर ने समिति स्तर पर पी.डी.एस खाद्यान भण्डारण पश्चात डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा कराने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी और खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यालयों की सफाई, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था और कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।  

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »