3 नवंबर सतनाम संदेश यात्रा की चर्चा हेतु बैठक राजिम में हुआ सम्पन्न

गरियाबंद/किरण राजिम : प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा 3 नवंबर को रायपुर से मुंगेली तक भव्य सतनाम संदेश यात्रा हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल एवं कार से निकला जाएगा। युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज फिंगेश्वर ब्लाक के अध्यक्ष मुकेश भारती ने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने में गरियाबंद जिले के सतनामी समाज के लोग बड़ चढ़ के हिसा लेंगे, साथ में गरियाबंद जिले से पंथी नृत्य एवं डीजे के द्वारा बहुत ही भव्य रूप से सतनाम संदेश यात्रा निकला जाएगा, यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग, एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक मिरी व प्रदेश के टीम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सतनाम संदेश यात्रा निकला जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार व पूरे छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोगो हजारों की संख्या में बड़ चढ़ के हिसा लेंगे, साथ ही गुरु रुद्रकुमार जी का स्वागत रायपुर से लेकर मुंगेली तक हर चौक चौराहे पर बहुत ही भव्य रूप से स्वागत के साथ सतनाम संदेश यात्रा निकला जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष मधुबाला रात्रे, तहसील अध्यक्ष ओमकार मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु जांगड़े, समाजिक कार्यकर्ता किरण टण्डन,युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष कोमल ढीढी, अनिल मण्डल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश भारती, नेतराम सतनामी , गोदु सतनामी , प्रतिनिधि राजेश परमार, सुश्री हेमलता डहरिया, रायपुर सम्भाग के मिडिया प्रभारी देवप्रसाद बघेल,सोनू टण्डन, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन ढीढी, उपाध्यक्ष महेश्वर भारती, प्रीतम बंजारे, शारदा माण्डले, प्रकाश चंदनिया, प्रीतम टण्डन, राकेश मल्होत्रा,सोनू मिरी, दीपक भारद्वाज, संतोष मण्डल, संजू मल्होत्रा,अजय अरूण ,धनेंद्र टण्डन,अजय घोघरे,आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी संभाग मीडिया प्रभारी देव प्रसाद बघेल ने दिया ।