अब एटीएम से निकलेंगे सिक्के: 12 शहरों में शुरू होगी सेवा

नई दिल्ली/सूत्र: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर-आधारित वेंडिंग मशीनों की एक पायलट परियोजना शुरू करेगा। ऐसा सिक्कों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। रिजर्व बैंक शुरुआती दौर में इसे 12 शहरों में शुरू करेगा। गवर्नर ने कहा है कि इन मशीनों का इस्तेमाल यूपीआई के जरिए किया जाएगा और यहां बैंक नोट की जगह सिक्के जारी किए जाएंगे।

आरबीआई गवर्नर ने 2023 के अपने पहले मौद्रिक भाषण में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। यह लगातार छठी बार है जब आरबीआई द्वारा रेपो दर में वृद्धि की जा रही है। रेपो रेट अब 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है. इससे बैंकों का कर्ज और महंगा होने की उम्मीद है। जिन लोगों पर पहले से कर्ज है, उनके लिए ईएमआई महंगी हो जाएगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 6 में से 4 लोगों ने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में वोट किया।

शक्तिकांत दास के अनुसार, FY23 के लिए CPI आधारित मुद्रास्फीति की दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 6.7 प्रतिशत थी। वहीं, अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में इसके घटकर 5.3 फीसदी रहने की उम्मीद है। गवर्नर दास के मुताबिक रबी सीजन में अच्छी पैदावार होने से खाद्य पदार्थों की महंगाई में कमी आएगी।

देश की जीडीपी ग्रोथ को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है. दास के मुताबिक, अप्रैल-जून 2023 तिमाही में यह 7.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी, जो पिछले साल इसी अवधि में 7.1 फीसदी थी. इसके अलावा जुलाई-सितंबर में 5.9 प्रतिशत के मुकाबले 6.2 प्रतिशत, अक्टूबर-दिसंबर में 6 प्रतिशत और जनवरी-मार्च 2024 में 5.8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। शक्तिकांत दास ने बताया कि भारतीय रुपया अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में अधिक स्थिर रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब कुछ महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है, लेकिन कई देशों में मुद्रास्फीति अभी भी लक्ष्य सीमा से बाहर है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »