अब डाबर इंडिया बेचेगी मसाले, बादशाह मसाला कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली/सूत्र : दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने बुधवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने बादशाह मसाला में 587.52 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि कंपनी ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही डाबर इंडिया के पास अब बादशाह मसाला होगा।

डाबर इंडिया अब बेचेगी मसाले – बयान के मुताबिक, बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और अन्य खाद्य उत्पादों का निर्माण, विपणन और निर्यात करता है। डाबर इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया, “यह अधिग्रहण खाद्य क्षेत्र की नई श्रेणियों में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है।”

587 करोड़ में डील- डाबर इंडिया ने कहा, ‘यह डील 51 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 587.52 करोड़ रुपये में की गई है। सौदे के लिए बादशाह मसाला का मूल्यांकन 1,152 करोड़ रुपये था। डाबर ने कहा कि शेष 49 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी पांच साल बाद हासिल की जाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ डाबर इंडिया का इरादा अपने खाद्य कारोबार को तीन साल में 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में डाबर इंडिया लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ 2.85 प्रतिशत घटकर 490.86 करोड़ रुपये रहा। डाबर इंडिया ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 505.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय छह फीसदी बढ़कर 2,986.49 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,817.58 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, समीक्षाधीन तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च भी 8.94 प्रतिशत बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,268.47 करोड़ रुपये था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »