अब बैंक से पर्सनल, प्रॉपर्टी, बिजनेस या कोई भी लोन लेना होगा आसान, RBI ने शुरू की UPI जैसी नई सर्विस

नई दिल्ली/सूत्र : पैसों की जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकती हैं। ज्यादातर लोग आपातकालीन स्थिति के लिए पैसों को बचाकर रखते हैं, लेकिन कई बार बचत भी कुछ स्थितियों में काम नहीं आती है। ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा रास्ता बैंक से लोन लेने का होता है। बैंक से लोन लेना भी आसान काम नहीं होता है। किसी न किसी कारण से बैंक लोन को अप्रूव नहीं करता है। लोन अप्रूवल न होने के बड़े कारण खराब सिबिल स्कोर, डॉक्यूमेंट में कमी आदि होते हैं। अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता है, तो उसके लिए लोन लेना और भी मुश्किल हो जाता है।

फ़ाइल फोटो

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने इसका समाधान निकाल दिया है। दरअसल, RBI ने एक नया प्लेटफार्म शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो लोन जारी करने की प्रक्रिया को लोगों के लिए बेहतर करेगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं ULI कैसे काम करता है।

यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) को लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया है। ULI उधारकर्ता से संबंधित जरूरी जानकारी को एक ही जगह पर संग्रहित करता है। इसमें वित्तीय और गैर-वित्तीय सभी तरह की जानकारी शामिल है। ऐसे में लोन लेने के लिए उधारकर्ता की पात्रता एक ही जगह पर दिखाई देती है, जिससे लोन जारी करने में आसानी होगी। यह प्लेटफॉर्म छोटे व्यवसायों और ग्रामीण उधारकर्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »