अब हेल्थ इंश्योरेंस के बिजनस में उतरेगी LIC , 31 मार्च से पहले हो जाएगी डील, CEO ने किया दावा

नई दिल्ली/सूत्र : देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी अब हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी बेचने की तैयारी में है। कंपनी ने 31 मार्च से पहले एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण करने की बात कही है। एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने सूत्रों से कहा कि कंपनी अगले दो सप्ताह में एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेगी। मोहंती ने इस स्वास्थ्य बीमा कंपनी का नाम न बताते हुए कहा कि एलआईसी इसके साथ बातचीत के अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में भी कदम रखने की संभावनाएं तलाश रही है। एलआईसी के प्रमुख ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना एलआईसी के लिए स्वाभाविक विकल्प है, चर्चा अंतिम चरण में है।

किस पर है नजर

मोहंती ने कहा कि एलआईसी लक्षित कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। खरीदी जाने वाली हिस्सेदारी की सटीक मात्रा एलआईसी के निदेशक मंडल के निर्णय और मूल्यांकन जैसे कारकों पर निर्भर करेगी। मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में मणिपाल सिग्ना कंपनी में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »