अब इस राज्य में एटीएम से निकलेंगे चावल-गेहूं, जानिए कैसे मिलेगा राशन

नई दिल्ली। आपने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से पैसे निकलते हुए तो देखे ही होंगे। अब एक ऐसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसके जरिए आप एटीएम से अनाज भी निकाल सकेंगे। दरअसल, ओडिशा सरकार राशन डिपो पर एटीएम मशीन की तरह ऑल टाइम ग्रेन यानी एटीजी (ऑल टाइम ग्रेन) मशीन से राशन देने की तैयारी कर रही है।

पीटीआई की एक खबर के अनुसार, ओडिशा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एटीजी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु एस. नायक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एटीजी मशीनें एटीएम की तरह होंगी, लेकिन इनके जरिए खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा।

नायक ने कहा कि शुरुआती चरण में शहरी क्षेत्रों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह सुविधा भुवनेश्वर में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को सेवा का लाभ उठाने के लिए एक विशेष कार्ड दिया जाएगा।

गौरतलब है कि देश का पहला ग्रीन एटीएम पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम में स्थापित किया गया था। खाद्य एवं आपूर्ति के प्रभारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनाज एटीएम लग जाने से सरकारी दुकानों से राशन लेने वालों का समय और पूरा मापन हो पाता है. प्राप्त न होने की सभी शिकायतें दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा था कि इस मशीन को स्थापित करने का उद्देश्य “सही लाभार्थी को सही मात्रा” है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि सरकारी डिपो में खाद्यान्न की किल्लत की परेशानी भी खत्म होगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »