अब वॉट्सऐप दिखाकर होगा काम, नहीं कटेगा चालान: पढ़ें खास खबर

रायपुर : अब लोग व्हाट्सएप की मदद से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मंत्रालय ने घोषणा की है कि लोग अब डिजिलॉकर सेवा का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग कर सकेंगे। यदि आप अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे पैन, ड्राइविंग लाइसेंस की भौतिक प्रतियां हमेशा अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं, तो यह नई सुविधा बहुत उपयोगी है। यानी अगर आप घर में गलती से अपना डीएल भूल गए हैं तो वॉट्सऐप पर डीएल डाउनलोड करके दिखाकर चालान काटने से बच सकेंगे।

व्हाट्सएप पर डिजिलॉकर का उपयोग करने की प्रक्रिया-

सबसे पहले फोन में +91 9013151515 नंबर सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सएप एप को ओपन करें। व्हाट्सएप खोलने के बाद इस नंबर के साथ चैट बॉक्स खोलें और फिर ‘नमस्ते’ या ‘हाय’ या ‘डिजिलॉकर’ लिखकर भेज दें। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे, COWIN सर्विस और Digilocker सर्विस।

जैसे ही आप डिजिलॉकर सर्विस को सेलेक्ट करते हैं, आधार वेरीफाई हो जाएगा और फिर आपको एक ओटीपी मिलेगा। वेरिफिकेशन के बाद यह आपको बताएगा कि आपके डिजिलॉकर में कौन से दस्तावेज हैं।

उसके बाद उस दस्तावेज़ के साथ जो भी मोबाइल नंबर पंजीकृत है उसे दर्ज करें और फिर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप आसानी से डॉक्युमेंट डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कि मार्च 2020 में कोविड के समय MyGov हेल्पडेस्क (जिसे पहले MyGov Corona Helpdesk के नाम से जाना जाता था) WhatsApp पर लोगों को कोविड से जुड़ी जानकारी देता था. इसके साथ ही वैक्सीन सर्टिफिकेट की बुकिंग और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई। अब तक, 80 मिलियन से अधिक लोग हेल्पडेस्क तक पहुंच चुके हैं, 33 मिलियन से अधिक वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं और देश भर में लाखों टीकाकरण अपॉइंटमेंट बुक किए जा चुके हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »