पैन नंबर से अब मिलेंगी ये सुविधाएं, सिंगल विंडो से रिटर्न फाइल कर सकेंगे उद्यमी

नई दिल्ली/सूत्र : सरकार व्यवसायों को केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। वर्तमान में EPFO, ESIC, GSTN, TIN, TAN और PAN जैसी 13 से अधिक विभिन्न व्यावसायिक आईडी हैं जिनका उपयोग विभिन्न सरकारी अनुमोदनों के लिए आवेदन करने के लिए किया जा रहा है।

राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली अब उद्यमियों के लिए ‘वन स्टॉप शॉप’ के रूप में कार्य करेगी। सिंगल विंडो से उद्यमी इकाई की स्थापना की स्वीकृति से लेकर लाइसेंस नवीनीकरण और जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. नेशनल सिंगल विंडो से लाइसेंस नवीनीकरण का काम जल्द शुरू होगा, वहीं इस पोर्टल पर जीएसटी और अन्य टैक्स रिटर्न फाइल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) वित्त मंत्रालय से बातचीत कर रहा है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »