अब भारत में भी बनेगा वर्ल्ड क्लास गद्दा, मेरठ और वडोदरा में खुलेगा सबसे बड़ा कारखाना

नई दिल्ली/सूत्र : हाल के वर्षों में देश में गद्दों का बाजार तेजी से बढ़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई भारतीय कंपनियों ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत इस क्षेत्र में कारोबार शुरू किया है। भारत में इस बिजनेस के बढ़ते बाजार को देखते हुए अब भारतीय कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों ने भी मैट्रेस मार्केट में कदम रखना शुरू कर दिया है। अमेरिका में अग्रणी प्रीमियम मैट्रेस बेडिंग कंपनियों में से एक, Serta Simmons Bedding ने अब VFI Group of India के साथ मिलकर अपने व्यवसाय का विस्तार करने का निर्णय लिया है। अमेरिकी कंपनी आने वाले दिनों में वीएफआई ग्रुप के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में नई फैक्ट्रियां लगाने जा रही है। सबसे पहले यूपी के मेरठ और गुजरात के वडोदरा में फैक्ट्री खुलेगी।

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित, Serta Simmons भारत को जबरदस्त क्षमता वाला सबसे तेजी से बढ़ता बाजार मान रहा है। भारत में उच्च श्रेणी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, वे प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सौदों के साथ मेरठ और वडोदरा में 2 कारखाने स्थापित कर रहे हैं। ये फैक्ट्रियां अत्याधुनिक तकनीक और निर्माण प्रक्रियाओं से लैस होंगी। इससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Serta Simmons Bedding Company 150 से अधिक वर्षों से बिस्तर उद्योग में अग्रणी रही है। उच्च गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें उत्तरी अमेरिका में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में ख्याति दिलाई है। Serta Simmons Beddings वर्षों से Marriott International के लिए एकमात्र बिस्तर प्रदाता रही है। इसके अलावा, वे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल ग्रुप, रेडिसन होटल्स, हिल्टन वर्ल्डवाइड, ताज होटल्स और अन्य सहित दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध होटलों को भी बिस्तर प्रदान करते हैं। अब यह कंपनी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर देश के मध्यम वर्ग के लिए गद्दे बनाएगी।

Serta Simmons के प्रतिनिधि एलेक्स सीडेल के मुताबिक, ‘आने वाले दिनों में हम भारत में लोगों के लिए एक बेहतरीन गद्दे बनाएंगे, ताकि वे आराम से सो सकें। Serta Simmons Bedding और VFI Group के बीच यह सहयोग भारतीय बेडिंग उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करना है। वहीं, VFI ग्रुप के डायरेक्टर एसके मल्होत्रा कहते हैं, ‘मेरा ग्रुप इंडियन इंटरनेशनल प्रीमियम मैट्रेस ब्रांड का लीडिंग एक्सपोर्टर रहा है। अब हम Serta Simmons के साथ भारत में मैट्रेस उद्योग का विस्तार कर रहे हैं। भारत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की “मेक इन इंडिया” पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य देश के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है।

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में भी 7 से 8 घंटे की नींद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर मानी जाती है। ऐसे में गद्दा बनाने वाली कंपनी ने अब नींद में भी अपना कारोबार बढ़ाने का फैसला किया है। भारतीय अपने घरों में अच्छी क्वालिटी के गद्दे रखते हैं, लेकिन अक्सर पानी गिरने या अन्य कारणों से खराब हो जाते हैं। ऐसे में अब गद्दा बनाने वाली कंपनी भारतीय बाजार में बेहतरीन क्वालिटी के वाटर रेसिस्टेंट कवर वाले गद्दे लॉन्च कर गद्दे को पानी और धूल से बचाने का काम करेगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »