सभापति मधुबाला रात्रे के निवेदन पर विभिन्न ग्रामों में मंगल भवन हेतु राशि स्वीकृत
किरन/गरियाबंद : महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति मधुबाला रात्रे ने 6 दिसम्बर को नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से सौजन्य मुलाकात कर राजिम क्षेत्र सतनामी समाज बाहुल्य ग्राम जामगांव, कौंदकेरा, खपरी(लचकेरा) हथखोज हेतु 6.50 लाख प्रत्येक ग्राम में मंगल भवन निर्माण एवं नगर पंचायत राजिम एव फिंगेश्वर हेतु 20-20 लाख रुपये स्वीकृति के लिए निवेदन किया था।

जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने तत्काल संज्ञान लेते 10 दिसम्बर को जिला पंचायत गरियाबंद को पत्र जारी कर स्थान निर्धारण कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने आदेशित किया है। डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास मंत्री द्वारा तत्काल मंगल भवन स्वीकृति हेतु आदेश करने पर तहसील परिक्षेत्र सतनामी समाज ने हर्ष व्यक्त कर आभार जताया है। आभार जताने वालो में मधुबाला रात्रे,सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, डॉ आनन्द मतवाले सरंक्षक जिला सतनामी समाज, मुन्ना कुर्रे जिला संरक्षक, जिला अध्यक्ष दुजलाल बंजारे, टिकेंद्र बंजारे,रामबिसाल ओगरे,गोपचंद बेनर्जी,सुघ्घरमल आडे, तहसील अध्यक्ष चतुराराम मण्डल, ओंकार मल्होत्रा, सहदेव बंजारे,बिष्णुराम जांगड़े,अनिल मण्डल,कोमल ढीढी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, देवप्रसाद बघेल सम्भाग मिडिया प्रभारी, सहित सभी पदाधिकारियों ने आभार जताया।उक्त जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सभापति जिला पंचायत गरियाबंद के निज सचिव किरन टण्डन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।