आई.टी.आई. कुरूद एवं बिल्हा में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 23 सितंबर 2020 तक
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई. कुरूद (धमतरी) एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा (बिलासपुर) में सत्र 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आगामी 23 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाया जाकर, प्रवेश की कार्रवाई की गई थी। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में किसी कारण से ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाए अथवा जिनका पूर्व में ऑनलाईन आवेदन के बाद प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, वे शेष रिक्त सीटों के लिए नियत तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों एवं पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रावीण्य सूची से प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी।
वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in में 23 सितम्बर 2020 तक पुनः ऑनलाईन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।