वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसम्बर को : 04 दिसम्बर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

गरियाबंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्राप्त निर्देशों के परिपालन में वर्तमान राज्य शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर 2020 को राज्य भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का अयोजन किया जाना है। वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर/पार्क/मैदान/रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ते हुए अपनी कुल सेकंड का वीडियो, फोटो हैशटैग रुतनदूपजीबीींजजपेहंती के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। 13 दिसम्बर को प्रातः 06:00 बजे से 11:00 बजे तक फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है।
वर्चुअल मैराथन हेतु 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक जनसम्पर्क डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन, डीपीआरसीजी डाट जीओवी डाट इन ड्ब्ल्यू ड्ब्ल्यू ड्ब्ल्यू डाट स्पोर्टसवायड्ब्ल्यू डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर जाकर अपना ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। प्रथम 300 से 400 पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु सफेद रंग की टी-शर्ट वितरण की जावेगी, जिसके सामने एवं पीछे की तरफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर प्रिंट किया होगा। पंजीयन हेतु अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर श्री आशीष राजपूत, प्रोग्रामर जनसंपर्क छत्तीसगढ़ मो. 9300002855 से संपर्क किया जा सकता है।
जिला खेल अधिकारी श्री दीनु पटेल ने बताया कि रजिस्टेªशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी ऑनलाईन उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं प्रिंटआउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को प्रात: 06:00 बजे से 11:00 बजे तक दौड़ते वीडियो एवं फोटो उपरोक्त हैशटैग के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। जिला स्तर पर वर्चुअल मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों को किसी भी परिस्थिति में एकत्रित होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद में कार्यालयीन समय में मोबाईल नम्बर 7067747300, 6261590400 पर संपर्क कर सकते है।