प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन
अऋणि कृषक भी बना सकते किसान क्रेडिट कार्ड
गरियाबंद जिले के ऐसे कृषक जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांर्तगत पंजीयन नहीं करा पाये हैं वे 5 अगस्त 2020 तक च्वाईस सेंटरों के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार जिले के ऐसे अऋणि कृषक जो आज पर्यन्त किसान के्रडिट कार्ड नहीं बनाये है। वे सहकारी समितियों अथवा बैंकों में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है। उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीयन नहीं करा पाने वाले कृषक क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत मालगांव,गरियाबंद एवं कोकड़ी के च्वाईस सेन्टर,विकासखंड छुरा के कृषक छुरा,पांडुका एवं मुड़ागांव के च्वाईस सेन्टर, विकासखंड फिंगेश्वर के कृषक फिंगेश्वर,रावड़,राजिम एवं श्यामनगर के च्वाईस सेन्टर, विकासखंड मैनपुर के कृषक मैनपुर के च्वाईस सेन्टर तथा विकासखंड देवभोग के कृषक देवभोग एवं झाखरपारा के च्वाईस सेन्टर के माध्यम से 5 अगस्त 2020 तक ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु जमीन का नक्शा, खसरा,बी-1,आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति एवं दो फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार जिले के ऐसे समस्त अऋणि कृषक जो अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना पाये है, वे कृषक सहकारी समितियों अथवा बैंको के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर किसान के्रडिट कार्ड बना सकते है। इस हेतु कृषकों को जमीन का नक्शा, खसरा,बी-1,आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति एवं दो फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना होगा।