मछलीपालन, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग, फ्लोरीकल्चर व मशरूम उत्पादन का दिया जाएगा प्रशिक्षण

बड़ौदा आरसेटी द्वारा आमंत्रित किए गए इच्छुक आवेदकों से आवेदन

धमतरी : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायां में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान के निदेशक श्री अमित माथुर ने बताया कि बड़ौदा आरसेटी मशीनी एवं कांक्रीट वर्क (राजमिस्त्री) का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भवन निर्माण के लिए टूल्स की जानकारी, कार्य के दौरान सुरक्षा एवं सावधानी, माप विधि, इंर्ट एवं रेट की जानकारी, पानी का उपयोग कच्चे माल की जानकारी, कॉलम निर्माण, छत की ढलाई, ईंट की जोड़ाई, मशीनरी कार्य के लिए बिल्डिंग मटेरियल की पहचान, बीम निर्माण स्लैब करने जैसे कार्यों के अलावा दीवार स्ट्रेचर बाण्ड, वॉटर प्रूफिंग, डैम प्रूफिंग, टाइल्स फिटिंग, पाइप बिछाने आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी तरह मछलीपालन के प्रशिक्षण में मछलियों की प्रजाति की पहचान, मछली के लिए तालाब निर्माण, बीज संचयन और मत्स्य बीज पालन, मछली की प्रजनन पद्धति, पोषण और चारा प्रौद्योगिकी एवं सामान्य रोग और उनके प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। निदेशक ने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत प्रशिक्षण के तहत बिजली के उपकरणों, बुनियादी बातों, सुधार कार्य में सुरक्षा एवं सतर्कता, प्रतिरोध कंडक्टर, इंसुलेटर और सेमी कंडक्टर, वॉल्टमीटरए, एमीटर कनेक्शन, एमसीबी और टीपी, मोटर्स में आरपीएम, वॉशिंग मशीन, युनिवर्सल मोटर व मिक्सर ग्राइंडर की सभी प्रकार की मोटर रिवांइडिंग और मरम्मत से संबंधित जानकारी प्रशिक्षण में दिया जाएगा।

इसके अलावा वाणिज्यिक फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) के प्रशिक्षण में बागवानी का परिचय, बागवानी सुविधाओं, बगीचा के विभिन्न प्रकार के लिए उद्यान, उपयुक्त पौधों की जानकारी, बारहमासी फूल, आउटडोर पत्ते, फूल व लताओं की जानकारी, बोनसाई पौधे, वाणिज्यिक रखरखाव, बागवानी फसलों का चयन तथा बागवानी विकास के लिए नए उपकरण की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी तरह मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में मशरूम के प्रकार तथा आएस्टर मशरूम उत्पादन विधि, पैराकुट्टी उपचार विधि, बैग तैयार करना, मशरूम स्पॉन की जानकारी, फसल प्रबंधन, पैकिंग एवं विक्रय, मशरूम के उत्पादन के लिए स्थल की तैयारी आदि की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के इच्छुक पुरूष एवं महिला आवेदक जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है, वे राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी सहित स्वयं के चार पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ कलेक्टोरेट परिसर में स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान (कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे) उपस्थित होकर व्यक्तिगत तौर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा फोन नंबर 8839542410 या 9755917024 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए 35 सीटें निर्धारित हैं तथा प्रशिक्षण पूर्ण निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त दिया जाएगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »