पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने विशेष शिविरों का आयोजन

नारायणपुर : भारतीय अर्थव्यवस्था में पशुपालन के महत्व को देखते हुए भारत सरकार द्वारा अब खेती फसलों के साथ पशुपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है। जिसके परिपालन में इन क्षेत्रों के किसानों की आर्थिक सहायता हेतु शासन द्वारा पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर अल्प अवधि का ऋण प्रदाय करने किया जा रहा है।

फ़ाइल फोटो

कलेक्टर के निर्देष पर पशुधन विकास विभाग, मछलीपालन विभाग एवं ग्राम पंचायतों के समन्वय से विशेष शिविरों का आयोजन कर पशुपालन एवं मछलीपालन के केसीसी प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं। संपूर्ण नारायणपुर जिले को 09 सेक्टर में विभाजित कर अलग-अलग तिथियों में ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं।

पशुपालन केसीसी के अंतर्गत दुधारु गौपालन हेतु 51500, दुधारु भैंसपालन हेतु 62500, बकरीपालन हेतु 2628 प्रति बकरी, सूकरपालन हेतु 13160 प्रति सूकर एवं मुर्गीपालन हेतु 100 रुपये प्रति मुर्गी का प्रावधान है। इसी प्रकार मछली पालन हेतु एक हेक्टेयर तालाब के मछली बीज एवं दाना हेतु 150000 रुपये का प्रावधान है। जिले के किसान पशुपालन एवं मछलीपालन केसीसी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था एवं मछली पालन संस्था में भी संपर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »