कौन्दकेरा से पलक निषाद कक्षा-12वीं में 94.4% और भोजलता साहू दसवीं में 94.16 % ने रचा इतिहास

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षामंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें ग्राम कौन्दकेरा की बालिका पलक निषाद पिता भागवत निषाद ने कक्षा बारहवीं में 500 अंकों में कुल 472 अंक 94•4% अंक हासिल की (माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्राविण्यसूची से सिर्फ 6 अंक दूर) और कक्षा 10वीं में भोजलता साहू पिता थनवार साहू ने 600 में 565 अंकों के साथ 94.16% अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। फिंगेश्वर ब्लॉक के दूसरे नंबर के सबसे बड़े गांव ग्राम कौन्दकेरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रतिवर्ष विद्यार्थी एक ओर खेल जगत, स्काउट गाइड क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं वहीं दूसरी ओर पढ़ाई स्तर में भी नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं।

साधारण कृषक परिवार में पलीबढ़ी बिटिया पलक निषाद बहुमुखी प्रतिभा की विद्यार्थी है वह पढ़ाई के साथ-साथ गायन चित्रकला हारमोनियम वादन और काव्यलेखन में भी रुचि रखती है आवाज की मधुरता के कारण विद्यालय में सांस्कृतिक प्रभारी रहकर प्रार्थनासभा को संचालित करती रही। भोजलता साहू पिता थनवार साहू साधारण किसान है चित्रकला और गणित विषय में रुचि रखती है आगे गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाहती है दोनों बिटिया ने स्वयं के मेहनत से एक नया इतिहास रचा है अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिए, बातचीत के दौरान बताये कि दोनों बच्चे भविष्य में आईएएस बनकर प्रशासनिक सेवा में रहकर छत्तीसगढ़ की शिक्षा स्तर सुधारने, देश और समाज के लिए कुछ करना चाहती है।

कक्षा 12वीं में 45 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं विद्यालय स्तर के टॉप टेन में द्वितीय स्थान -डाली साहू-86.2%, नीतू साहू- 86% तृतीय,टिकेश कुमार-83.6 %, सरिता-82%, मिथलेशसाहू- 81.4%, यामिनी 80.8 %, दीक्षा साहू 79.8%, देवमणि 79.6%, प्रिया साहू 78%

इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 39 विद्यार्थी प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण है जिसमें विद्यालय स्तर के टॉप टेन में द्वितीय स्थान पर मनीषा साहू पिता नेमूसाहू -93.33%, तृतीय तेजेश्वरी साहू पिता शिवकुमार 91.16%, भानु प्रताप 88.6 लोकेश्वरी 81.3% ,रोशन 81.1%, कुंती 78%, ईशासाहू 78% ,केशी साहू 75.8%, निशारानी 75.5%, संध्या 74.1%,खुशबू 74% इस प्रकार कौन्दकेरा का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा।

खुशहाली की इस मौके पर बिटिया पलकनिषाद और भोजलता साहू को प्राचार्य एमआर रात्रे कक्षा शिक्षक दुष्यंत कुमार वर्मा, और शिक्षक शिक्षिकाओं ने दोनों बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान किए। प्रधानपाठक डॉ मुन्नालाल देवदास (राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक) ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित करने की बात कही। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रमुख गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, विधायक प्रतिनिधि हेमू साहू विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विष्णु टंडन, ग्राम समिति अध्यक्ष हीरालाल साहू, ग्रामसचिव अनिलमंडल, जोगी प्रदेश सचिव किरण टंडन, जनपद सदस्य नरेंद्रचेलक, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अरविंद चौहान आदि ने सभी बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की पूरे ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »