पंचायत चुनाव: सफल सरपंच से जिला पंचायत की ओर बढ़ता कदम

गरियाबंद: जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का महासंग्राम अपने चरम पर है, और इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 (फिंगेश्वर) अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित सीट से भुनेश्वरी दौलत बंजारे ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। ग्राम अरण्ड की बेटी और ग्राम कोमा की बहू भुनेश्वरी, दो पत्ती चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं और जनता के बीच लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं।

सफल सरपंच से जिला पंचायत की ओर बढ़ता कदम
गत पांच वर्षों में ग्राम पंचायत कोमा की सरपंच के रूप में कार्यरत रही भुनेश्वरी बंजारे ने अपने पंचायत क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाई है। उनकी जनसेवा और विकासशील सोच से प्रेरित होकर, अब उन्होंने अपनी जन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है और जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनावी मैदान में उतरी हैं।

षटकोणीय मुकाबले में मजबूत दावेदारी
गरियाबंद जिले में कुल 11 जिला पंचायत सदस्य पद हैं, जिनमें से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 (फिंगेश्वर) अनुसूचित जाति (महिला) के लिये आरक्षित है। इस सीट का महत्व इसलिये भी अधिक बढ़ जाता है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति (मुक्त) वर्ग के लिये आरक्षित दो जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में से एक गरियाबंद जिला पंचायत को मिला है। यानी जो भी प्रत्याशी इस क्षेत्र से जीत दर्ज करेगा, उसकी अध्यक्ष बनने की संभावना प्रबल होगी। भुनेश्वरी बंजारे इस षटकोणीय मुकाबले में अपने दमदार व्यक्तित्व और निरंतर जनसंपर्क के माध्यम से जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही हैं।

जनसेवा ही मुख्य लक्ष्य
भुनेश्वरी बंजारे का कहना है कि उनकी पारिवारिक और आर्थिक स्थिति संतोषप्रद है, इसलिये उनका चुनाव लड़ने का उद्देश्य केवल जनसेवा और क्षेत्र का विकास है। वह किसी भी राजनीतिक दल से न तो विशेष लगाव रखती हैं और न ही किसी से द्वेष। उनका मानना है कि किसी पार्टी से जुड़ने पर व्यक्ति की स्वतंत्र विचारधारा गौण हो जाती है, और वह दल विशेष के सिद्धांतों तक सीमित रह जाता है।
जनता का मिल रहा समर्थन
भुनेश्वरी बंजारे लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और जनता की समस्याओं को नजदीक से समझ रही हैं। उनका सरल स्वभाव, स्पष्ट दृष्टिकोण और विकासपरक सोच जनता को प्रभावित कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता इस बार अपने प्रतिनिधि के रूप में भुनेश्वरी बंजारे को स्वीकार करेगी और उन्हें विजयी बनाकर जिला पंचायत के उच्च पद पर आसीन करेगी ? जिला पंचायत सदस्य चुनाव क्षेत्र क्रमांक 01 का षटकोणीय संघर्ष रोचक मोड़ पर है, और आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण किस दिशा में बदलते हैं, यह समय ही बतायेगा