पंचायत सचिवों ने सांकेतिक धरना एवं रैली कर सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद : सोमवार को रावणभाठा मे प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग पंचायत सचिव का 2 साल की परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने संबंधित मांगों को लेकर सभी 28 जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन रैली निकाला गया।

पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना एवं रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा ।जमीनी स्तर पर सचिव राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायकगण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है ।
