डिक्की छत्तीसगढ़ के जिला कॉर्डिनेटर पद हेतु एससी/एसटी के व्यापारियों ने आवेदन की लगाई होड

रायपुर: एससी/एसटी व्यापारियों ने डिक्की छत्तीसगढ़ के जिला समन्वयक पद के लिए भारी संख्या में आवेदन किया।

आपको बता दें की डिक्की अनुसूचित जाति जनजाति के व्यापारियों का अपना राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है जिसके माध्यम से व्यापार को सुचारु ढंग से चलाने हेतु जरूरी नीतियों पर सरकार को सुझाव दिया जाता है। साथ ही व्यापारियों उद्यमियों को उनके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा बनाए गए विभिन्न अनुदान एवं व्यापार संबधित नीतियों की जानकारी दिया जाता रहा है।

छत्तीसगढ़ में डिक्की 2015 से सक्रिय तौर कार्य कर रही है, अब इस वर्ष पुनः जिला प्रभारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे जिस पर सैकडो अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ के कुल 33 जिलों से अपने नामांकन के लिए आवेदन भेजें है, इस नामांकन की अंतिम तिथि 10 सितंबर रखी गई थी और सैकड़ों नामाकंन दर्ज किए गए।

डिक्की के मेंटर और पूर्व अध्यक्ष रहे मनीष बौद्ध ने उपरोक्त जानकारी देते हुवे हमारे कारोबार संदेश संवाददाता को बताया की अब लोग नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं और इसी वजह से डिक्की मे जुडने के लिए लोगों मे उत्साह का माहौल दिख रहा है। यह हमारे कठिन परिश्रम का नतीजा है की अब सुकमा, दोरनापाल से लेकर रमानुजगंज, बलरामपुर तक के अजा/अजजा के व्यापारी डिक्की के सदस्य बन रहें है।

क्योंकि डिक्की सभी व्यापारियों को प्रतिनिधित्व देता है, आज के समय मे व्यापार मे कई कठिनयों से गुजरना पड रहा है ऐसे मे डिक्की अपने अजा/अजजा के व्यापारी भाई बहनों की आवाज सरकारों तक पहुंचाता है और इस कार्य मे पूरे तत्परता से लगा है।

अगर किसी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यापारी को डिक्की से जुड़ना है तो वो 9752709990 मे व्हाट्सप्प के द्वारा संपर्क कर सकते।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »