लोगों को मिल रही है शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यो की जानकारी

बिलाईगढ़ नगर में हुआ फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

सुखसागर/बलौदाबाजार : जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन के दो वर्ष पूरा होने पर आज बिलाईगढ़ नगर के बंगलाभाटा बाजार परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं की विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शासन के दो वर्षों में हुए विकास कार्यो को फोटो के माध्यम से आम लोगों को बताया जा रहा है। सरकार की योजनाओं को छायाचित्र में बखूबी तरीके से ग्रामीण लोग समझ रहे है एवं साथ ही प्रदर्शनी की प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी को देखने आए गांव बांसउरकुली के निवासी श्री प्रेम लाल पटेल ने कहा की इस प्रदर्शनी से मुझे काफी जानकारी मिल रहा है। उन्होंने फोटो को देखते हुए धान के बोनस के सम्बंध में बताया की मुझें राजीव गांधी किसान न्याय योजना से तीन किश्तों में 44सौ रुपये का लाभ मिला है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम जो लोग शासन की कई योजनाओं को नहीं जानते थे वे भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी हासिल कर रहें है। ग्राम खैरझिटी से आये टीका राम भरद्वाज ने भी इस विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार के कार्यो को सराहा तथा वहां दी जा रही पुस्तकों,पाम्पलेट को पढ़ा और कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी बेहद जनउपयोगी है। जिससे ग्रामीण लोग शासन की योजनाओं का और अधिक फायदा उठा सकतें है।

प्रदर्शनी में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन,ग्राम पिरदा के सरपंच श्री धरम लाल साहू सहित बिलाईगढ़ एसडीएम श्री के एल सोरी,तहसीलदार श्रीमती नमिता मारकोले,जनपद पंचायत सीईओ श्री गायकवाड़ ने भी अवलोकन कर फोटो प्रदर्शनी का जायजा लिया।उक्त फोटो प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मार्गदर्शन में लगाई गई। जिसमें जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी सँख्या में आम नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »