बर्ड फ्लू बीमारी की रोकथाम हेतु रायपुर जिले में रेपिड रिस्पांस टीम गठित

रायपुर : संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन के निर्देश पर बर्ड फ्लू बीमारी फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर जिले में इसकी रोकथाम हेतु इसके सभी विकासखंडों और रायपुर शहर के लिए रेपिड रिस्पांस टीम (आर आर टी) गठित की गई है।

आरंग विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ.जेपी.धृतलहरे पशु चिकित्सालय आरंग (फोन नं-94255-55259) के साथ-साथ डॉ.शिवागी पटनायक, डॉ.नरोत्तम चन्द्राकर रहेंगे। इसी तरह धरसीवा विकासखंड की रेपिड रिस्पंास टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ शैलेन्द्र खरे(फोन नं-93000-72205) , पशु चिकित्सालय धरसींवा और डॉ. अशोक कुमार पटेल रहेंगे। तिल्दा विकासखंड की रेपिड रिस्पंास टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ.रामस्वरूप वर्मा (फोन नं-98264-33767), पशु चिकित्सालय तिल्दा और डॉ. विष्णु प्रसाद यादव रहेंगे। अभनपुर विकासखंड की रेपिड रिस्पंस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ आर.के.सिंग (फोन नं-97274-04724) पशु चिकित्सालय अभनपुर और डॉ एचआर. ओगरे रहेंगे। रायपुर शहर की रेपिड रिस्पंास टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. संजय जैन (फोन नं-94252-56554) जिला पशु चिकित्सालय रायपुर, डॉ. पदम जैन पशु चिकित्सालय अश्वनी नगर रायपुर डॉ.किरण चैधरी, डॉ. संजय पाण्डे , डॉ. रविन्द्र कुमार डहरिया और डॉ. मो. शाहिद कुरैशी रहेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »