एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम: 6 अक्टूबर से 19 नवंबर तक पशुओं का टीकाकरण

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत फुट एण्ड माउथ डिसीज जिसे लोकल भाषा में खुरहाचपका के नाम से जाना जाता है। यह अत्याधिक संक्रामक वायरस जनित रोग है। फुट एवं माउथ डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम राउन्ड-2 के तहत गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओं में एफएमडी रोग के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्य 06 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2022 तक जिला गरियाबंद में किया जायेगा।

पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.डीएस ध्रुव से मिली जानकारी अनुसार उक्त रोग से पशु को तेज बुखार हो जाता है। बीमार पशु के मुंह, मसुड़े एवं जीभ के ऊपर नीचे ओंठ के अन्दर का भाग खुरों के बीच की जगह पर छाले फुट आते है, और इसमें जख्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में पशु जुगाली करना बन्द कर देता है। मुंह से लार गिरती है। पशु सुस्त पड़ जाता है। कुछ भी नहीं खाता-पीता है। खुर में जख्म होने की वजह से पशु लंगड़ाकर चलता है।

पैरों के जख्मों में जब कीचड़ मिट्टी आदि लगती है तो उनमें कीड़े पड़ जाते है और उनमें बहुत दर्द होता है। पशु लंगड़ाने लगता है दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन एकदम गिर जाता है। वे कमजोर होने लगते हैं। समय पर इलाज होने से यह छाले व जख्म भर जाते हैं परन्तु संकर पशुओं में यह रोग कभी-कभी मौत का कारण बन जाता है।

इस अभियान के तहत गौवंशी एवं भैंसवंशी पशुओं में एफ.एम.डी रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण चार माह की आयु से ऊपर के समस्त गौवंशी एवं भैंसवंशी पशुओं को लगाया जाएगा एवं टीकाकरण को पशु के टैग नंबर के आधार पर ईनाफ पोर्टल में ऑनलाईन इन्द्राज किया जायेगा। टीकाकरण अभियान हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के समस्त पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालय में टीम गठित कर ली गई है।

गठित टीम 6 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2022 तक पशु मालिकों के घर-घर गौठानों, गौशालाओं में जाकर टीकाकरण का कार्य संपादित करेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »