कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 से 30 अक्टूबर तक
उत्तर बस्तर कांकेर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर के माध्यम से नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर 27 से 30 अक्टूबर तक चार दिवसीय ऑन लाईन रोजगार मेला प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा स्टुडेंट टेªनी के 150 पदों पर ऑनलाईन भर्ती एनसीएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक को (एनसीएस, डाट, जीओभी, डाट इन) NCS.gov.in में पंजीयन करवाना अनिवार्य है एवं पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी एवं पोर्टल में पंजीयन हेतु जिला रोजगार कार्यालय उत्तर बसतर कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।