भारतीय खाद्य निगम और डिक्की छत्तीसगढ़ के बीच 24 जनवरी को विक्रेता विकास कार्यक्रम

रायपुर : भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ‘उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालयके खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत शामिल सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। FCI नई दिल्ली में स्थित अपने मुख्यालय, पाँच आंचलिक कार्यालयों, पच्चीस क्षेत्रीय कार्यालयों और 170 ज़िला कार्यालयों के देशव्यापी नेटवर्क के माध्यम से अपने कार्यों का समन्वय करता है। छत्तीसगढ़ में पहली बार डिक्की छतीसगढ़ और भारतीय खाद्य निगम वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहें है जिसके माध्यम से निगम के साथ व्यापार की संभावनाओं से परिचित करवाया जाएगा। इस मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज करा के व्यापार की नई संभावनाओं से परिचित हो सकते है।

मीटिंग हेतु अनिवार्य रेजिस्ट्रेसन फार्म : https://forms.gle/My3arUst9xqT1GGy8 

मीटिंग का दिनांक : 24/01/2022 का समय : दोपहर 03:00 से

Meeting link : https://hitechsystem.my.webex.com/meet/jagbhan.soni

मीटिंग में शामिल होने के लिए इस cisco webex सॉफ्टवेयर को अपने मोबाईल में जरूर इंस्टाल कर लें, मीटिंग हेतु सिर्फ पंजीकृत लोगों को ही एंट्री डी जाएगी पंजीयन निशुल्क है।

अन्य जानकारी के लिए आप 9993548999 में काल कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »