पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू, युवाओं को मिलेंगे 5000 रुपए प्रतिमाह, 12 अक्टूबर से मिलेगा आवेदन का मौका

नई दिल्ली/सूत्र: पीएम इंटर्नशिप स्कीम की गुरुवार को शुरुआत हो गई। योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5000 रुपये महीने मिलेंगे। इसके अलावा इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने पर उन्हें एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जांएगे। इस स्कीम की घोषणा बजट में की गई थी। हालांकि अभी इसे पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसमे कैंडिडेट 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकेंगे।

कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि अभी कंपनियों के लिए पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in शुरू कर दिया गया है। कंपनियां अपनी जरूरतों और इंटर्नशिप की पोस्ट की जानकारी 10 अक्टूबर तक देंगी। इसके बाद 12 अक्टूबर से कैंडिडेट के लिए पोर्टल ओपन हो जाएगा। कैंडिडेट 12 से 25 अक्टूबर तक अपनी योग्यता और अन्य जानकारियां अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद मिनिस्ट्री शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट कंपनियों को देगी।

27 अक्टूबर से होगा सिलेक्शन

27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कंपनियां सिलेक्शन करेंगी। कैंडिडेट को ऑफर एक्सेप्ट करने के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर तक समय मिलेगा। अगर कैंडिडेट को पहला ऑफर पसंद नहीं आया तो उसे दो और ऑफर दिए जाएंगे, इसके बाद कोई ऑफर नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट अधिकतम 5 अवसरों के लिए अप्लाई कर सकेगा।

ये कंपनियां शामिल

3 अक्टूबर को 111 से अधिक कंपनियों ने 1077 से अधिक ऑफर पायलट के तहत प्लेस किए हैं। इन कंपनियों में एलेंबिक फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां भी हैं। फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और उत्तराखंड से कैंडिडेट ने 18000161090 कॉल सेंटर नंबर कॉल करके इंटर्नशिप स्कीम में शामिल होने की इच्छा जताई है।

दिया जाएगा रिजर्वेशन

सूत्रों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इस स्कीम में सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमों के हिसाब से रिजर्वेशन दिया जाएगा। रोजगार के अवसरों के लिए कैंडिडेट को 12 महीनों का अनुभव मिलेगा।

क्या है यह योजना?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप देने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इसके तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को कारोबारी माहौल, विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 12 महीने कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

पैरेंट्स या पति या पत्नी की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से ज्यादा है तो ऐसे लाेग इस योजना में शामिल नहीं हो सकेंगे। या इनमें से कोई स्थाई सरकारी कर्मचारी है तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मिलेगा बीमा कवर

इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा, कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »