जिंदा पेंगुलीन के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा

गरियाबंद जिले में वन्यप्राणी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही एक नग जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

इसके पूर्व भी हीरे, तेंदुआ खाल, पेंगुलीन, अवैध शराब, गांजा व जुआ/सट्टा में संलिप्त अवैध कारोबारियों को जेल भेजा गया हैं

रायपुर : गरियाबंद जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर वन्यप्राणी तस्करों, हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। जिला गरियाबंद में अंतर्राज्जीय वन्यप्राणी तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक नग जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व भी वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 03 नग तेन्दुआ के खाल एवं 01 नग जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) को जप्त कर आरोपियों को जेल दाखित किया गया है। इस अभियान में 05 हीरा तस्करों से 352 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 14 प्रकरण में लगभग 476 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। 1474 लीटर अवैध शराब के साथ 172 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। जिले में जुआ/सट्टा पर नकेल कसते हुए 33 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति उड़ीसा की ओर ग्राम कोठीगांव थाना छुरा की ओर एक जूट बोरी में जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) लेकर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी छुरा को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक राजेश जगत द्वारा ग्राम कोठीगांव उड़ीसा मार्ग पर नाकाबंदी कर (01) भोज सिंह भुंजिया पिता उड़ान सिंह भुंजिया (02) संतोष भुंजिया पिता गौर सिंह भुंजिया (03) नंद कुमार भुंजिया साकिनान सेठ जामपानी थाना धरमबांधा जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) को पकड़ा गया। जिसमें आरोपी (01) भोजसिंह भुंजिया पिता उड़ान सिंह भुंजिया निवासी सेठ जामपानी थाना धरमबांधा जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) के पास रखे जूट बोरी में एक नग जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरा में अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 9, 39(2), 52,34 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 01 नग जिंदा पेंगुलीन (सालखपरी) जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक राजेश जगत, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक हरिहर साहू, दयानंद गौर, रेवाराम धु्रव, शिव दयाल नागेश, सैनिक मन्नू साहू, अशोक कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पूर्व में भी वन्यप्राणी अधिनियम, माईनिंग एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की गई है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »