शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस होगी सख्त

गरियाबंद : गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने जिले के पत्रकारों से बातचीत की, चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच पुलिस को जोड़ना और समाज में एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहां अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उसे जागरूक करती है, और समाज पुलिस की सहयोग करती है तो अपराध में कमी और भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है। साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराधों को कम करने और 60 दिनों के भीतर चालान पेश करने पर विशेष जोर दिया जाएगा. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान व रणनीति बनाकर नक्सली अभियान में तेजी लाने के संबंध में चर्चा की गई है। 

गत वर्षों की तुलना में जिले में जुए, सट्टा, गांजा, शराब व अन्य अपराधों में कार्रवाई बढ़ाई जाएगी. गरियाबंद शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों और बाजार में सड़क किनारे गैर-अनुपालन वाले वाहनों को रखने वालों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की बात कहीं गई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »