एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत ‘बाल संरक्षण इकाई’ के परामर्शदाता पद पर प्राक्यचन परीक्षा अब 8 सितम्बर को
मुंगेली: महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के क्रियान्वयन हेतु परामर्शदाता के 01 पद संविदा नियुक्ति की जाएगी। इस हेतु अब 8 सितम्बर को प्राक्यचन परीक्षा लिखित परीक्षा समूह चर्चा स्किल टेस्ट टाइपिंग कंप्यूटर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में इस परीक्षा के लिए 24 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। पात्र अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) कंपोजिट बिल्डिंग मुंगेली में 8 सितम्बर को प्रातः 10.30 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ प्राक्यचन परीक्षा समूह चर्चा, स्किल टेस्ट, टाइपिंग, कंप्यूटर परीक्षा हेतु उपस्थिति हो सकते है।