राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को दी धमकी, Apple और Tesla को भी धमका चुके हैं

वॉशिंगटन : सूत्र: Donald Trump On Google & Microsoft: भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर जारी बातचीत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को इंडिया से हायरिंग नहीं करने की धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है, जिसमें भारत से हायरिंग करने को मना किया है। इसमें भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है। साथ ही अमेरिकी टैलेंट को हायरिंग करने की भी सलाह दी है। इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा (Meta) जैसे नाम शामिल हैं।

ये मैसेज बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित AI Summit के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को ये संदेश दिया है। ये भारतीय टैलेंट के खिलाफ एक बड़ा कदम भी माना जा सकता है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Apple और Tesla को भी भारत में फैक्ट्री नहीं लगाने के लिए धमका चुके हैं।

I disagree with you Mr Trump … The tech industry erased the borders long ago. The skilled ones will get jobs irrespective of their origin or birth

US President Donald Trump has sent a strong message to big tech companies like Google and Microsoft, asking them to stop… pic.twitter.com/bsuQ9U2Wmy

— Dr Srinubabu Gedela (@DrSrinubabu) July 24, 2025

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में बहुत से कर्मचारी यहां तक कि CEO तक के पोस्ट पर कई भारतीय मूल के लोग पहुंच चुके हैं। इसमें Google CEO सुंदर पिचाई और Microsoft CEO सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में Meta ने भी एक बड़ी AI टीम की हायरिंग की है, जिसमें कई भारतीय नाम शामिल हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने AI Summit के दौरान के दौरान टेक इंडस्ट्री में ग्लोबल माइंडेस्ट की आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से कई अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि कई टॉप कंपनियां प्रोफिट के लिए अमेरिका की आजादी का फायदा उठा रहे हैं और बाहरी लोगों पर बड़ा इनवेस्ट कर रहे हैं।

Sr No-कंपनी का नामसंस्थापक / CEOस्पेशल प्रोडक्ट1OpenAIसैम ऑल्टमैन (CEO), एलन मस्क (Co-founder)ChatGPT, GPT मॉडल्स2Google DeepMindडेमिस हासाबिस (CEO)Gemini, AlphaGo, AI रिसर्च3Anthropicडारियो अमोदेई (CEO, Ex-OpenAI)Claude AI मॉडल4xAIएलन मस्क (Founder)Grok AI, Twitter/X इंटीग्रेशन5NVIDIAजेन्सेन हुआंग (CEO)AI चिप्स (GPU), AI हार्डवेयर6Microsoftसत्या नडेला (CEO)Azure AI, Copilot, OpenAI में निवेशक7Amazon (AWS AI)एंडी जेसी (CEO), रूहित प्रसाद (Alexa AI Chief)Alexa, Amazon Bedrock8IBM Watsonअरविंद कृष्णा (CEO)Watson AI, एंटरप्राइज AI समाधान9Meta AI (Facebook)मार्क ज़ुकरबर्ग (Founder & CEO)LLaMA, FAIR रिसर्च, AI चैटबॉट10Palantir Technologiesएलेक्स कार्प (CEO)AI डेटा एनालिटिक्स, गोथाम प्लेटफॉर्म

चीन में लगा रहे फैक्ट्री और भारत से कर रहे भर्तीः ट्रंप 

ट्रंप ने आगे कहा कि बहुत सी टेक कंपनियां अमेरिकी आजादी की वजह से अपनी फैक्टरी को चीन में लगा रहे हैं और भारत से कर्मचारियों को भर्ती कर रहे हैं। ये सब बातें आप जानते हैं। इन सब के बावजूद वे अपने ही देश के लोगो को नकार रहे हैं और आलोचना तक कर रहे हैं।

ट्रंप ने एक बार फिर से अमरिकी फर्स्ट पॉलिसी को याद दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि AI की रेस में न्यू स्प्रिट की मांग है, साथ ही राष्ट्र के प्रति लगाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकी कंपनियों की जरूरत है, जो अमेरिका में ही रहें। साथ ही वह अमेरिकी फर्स्ट पॉलिसी को फॉलो करें. ये सब आपको करना ही पड़ेगा।

अमेरिकी कंपनियों में लगा कई भारतीयों का टैलेंट 

Google, Microsoft, Amazon जैसी कंपनियों के अंदर बहुत से भारतीय हैं, जो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके कंपनियों को नए शिखर तक पहुंचा जा रही हैं। कई इंजीनियर्स इनमें काम करते हैं। बताते चलें कि Infosys, TCS, और HCL जैसी कंपनियां बड़ी संख्या में अमेरिका के क्लाइंट्स के लिए भारत में प्रोजेक्ट्स तैयार करती हैं और फिर उनको डिलीवर करती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »