मतदाता सूची मुद्रण हेतु प्रस्ताव 12 दिसम्बर तक आमंत्रित

नारायणपुर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर अंतर्गत नारायणपुर जिले में आने वाले 125 मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बीएलओ वर्किंग कापी मुद्रण का कार्य किया जाना है। इस हेतु इच्छुक योग्य इच्छुक व्यक्तियों अथवा फर्मो से प्रस्ताव 12 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति अथवा फर्म 100 रूपये कार्यालय में नकद जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रस्ताव संबंधी प्रारूप एवं प्रस्ताव की विस्तृत शर्ते कलेक्टर एवं जिल निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्वाचन शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।