उद्यानिकी कृषकों से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

महासमुंद : उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि महासमुंद जिले के अंतर्गत उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे कृषकों से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2021-22 के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी नवा रायपुर अटल नगर द्वारा प्रस्ताव मंगाया गया है।

जिसमें किसानों से फलों, सब्जियों, मसाला एवं पुष्पांे की कौन-कौन सी फसलंे योजना में शामिल किया जाए। जिससे जिले के कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस संबंध में किसान अपना सुझाव कार्यालय सहायक संचालक उद्यान महासमुन्द के ई-मेल horti-mahasamund.cg@gov.in एवं व्हाट्सअप नम्बर 70001-97762 के माध्यम से 25 दिसम्बर 2020 को शाम 5ः00 बजे तक भेज सकते है। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त सुझाव पर विचार करना संभव नहीं हो पाएगा। अतः किसान भाईयों से आग्रह है कि वे योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं अनुदान राशि के संबंध में भी अपना सुझाव भेजें।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में फलों के अंतर्गत केला, पपीता, एप्पलबेर, ड्रैगन फ्रुट एवं मखाना सब्जी में आलू, प्याज, जिमिकंद, अरबी, शकरकंद मसाला में हल्दी, धनियाँ, मिर्च, मेथी तथा पुष्पों में गेंदा, रजनीगंधा, गुलाब, चमेली की खेती के संबंध में योजनाएं जिले में संचालित है। जिसके अंतर्गत प्रति हेक्टेयर इकाई लागत का फल क्षेत्र विस्तार हेतु 24 प्रतिशत  से 50 प्रतिशत सब्जी, मसाला एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के लिए 40 प्रतिशत् विभाग द्वारा अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुन्द द्वारा जिले की जलवायु के अनुरूप उद्यानिकी फसलों को प्रस्तावित किया गया है। इनमें फल एप्पलबेर, सीताफल, अमरूद, सब्जी प्याज, बैंगन, कद्दू वर्गीय, मसाला मेथी और धनियां, पुष्प गुलाब शामिल हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »