रीपा से मिलेगा ग्रामीणजनों को रोजगार

राजिम : राजिम माघी पुन्नी मेला में विभिन्न विभागों के शासकीय स्टॉल लगा हुआ है। जिसमें मेलार्थी जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के में एक अमृत सरोवर का भी निर्माण किया गया है। जिसके बारे में जिला पंचायत के इंजीनियर जितेन्द्र पाठक ने बताया कि हर जिले में 75 तालाबों का उन्नयन करके उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम दिया जायेगा। ये आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है।

इन तालाबों में चारों ओर लाईट, बैठने का स्थान और घुमने की व्यवस्था होगी। इसी प्रदर्शनी में जैविक खेती, आदर्शग्राम, गौठान का मॉडल में लगाया गया है। जिसका अवलोकन कर लोग आनंदित हो रहे है। इसी स्टॉल में रीपा का भी प्रदर्शनी लगाई गई है ये आर.आई.पी.ए. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 2023 में रीपा का शुभारंभ किया गया है।

जिसमें मशरूम उत्पादन, फिनाईल, निरमा, टोकरी इत्यादि कार्यो के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रीपा के तहत् अनुदान में दी जा रही है। जिससे गांव में होने वाले पलायन को रोका जा सकेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »