कसडोल विकास योजना प्रारूप 2031 का प्रकाशन 5 दिसम्बर को

अमरदास/कसडोल बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 उपधारा 1 के तहत कसडोल विकास योजना प्रारूप 2031का प्रकाशन 5 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत परिसर कसडोल में दोपहर 1 बजें किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू अध्यक्षता श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गौरी देवी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल,जिला पंचायत सदस्य गोरे लाल साहू, नवीन मिश्रा, संत कुमार बरिहा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।