रायपुर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति : विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत ऋण हेतु आवेदन 28 नवम्बर तक आमंत्रित

रायपुर : कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग में ट्रैक्टर ट्रॉली योजना इकाई लगात 8 लाख 71 हजार रूपये तथा लक्ष्य- 2, पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लगात 6 लाख रूपये तथा लक्ष्य- 3 स्व-सहायता समूह इकाई लगात 5 से 10 लाख रूपये तथा लक्ष्य- 7 अनुसूचित जनजाति वर्ग पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लगात 6 लाख रूपये तथा लक्ष्य-1 सफाई कामगार वर्ग योजना में गुड्स कैरियर योजना इकाई लगात.. 6 लाख 26 हजार रूपये तथा लक्ष्य- 2 पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लगात 5 लाख 75  हजार रूपये तथा लक्ष्य- 2 और ई-रिक्शा योजना इकाई लगात 2 लाख 16 हजार रूपये तथा लक्ष्य- 2 निर्धारित किया गया है।

इन योजनाओं के लिए ऋण लेने के इच्छुक युवक-युवतियाँ एवं महिला स्व-सहायता समूह, जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो आवेदन कर सकते है। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति, प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार तक एवं आवेदन के साथ एक फोटोग्रॉफ लगाना होगा। कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण स्वीकृत किए जाने की स्थिति में आवेदक को ऋण के बराबर का जमानत लगाना होगा। यह ऋण 5 वर्ष एवं ब्याज दर 6 एवं 8 प्रतिशत वार्षिक दर से प्रतिमाह किश्त के रूप में वसूली की जायेगी। कोई भी व्यक्ति यदि शासकीय योजनान्तर्गत लाभ लिया हो, उन्हें योजना का लाभ नही दिया जायेगा।
इन योजनाओं के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर 28 नवंबर तक कार्यालय कलेक्टर परिसर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्या. रायपुर, कक्ष क्रमांक-34 में निर्धारित अवधि में आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »