रजत महोत्सव वर्ष 2025 : छत्तीसगढ़ आइडियाथॉंन, स्टार्टअप पिचेस एवं अवॉर्ड्स इवेंट का शुभारंभ, ऑनलाइन पंजीयन 29 अक्टूबर तक

गरियाबंद: राज्य के रजत महोत्सव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग के तत्वावधान में स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ आइडियाथॉंन 2025, स्टार्टअप पिचेस एवं अवॉर्ड्स इवेंट की शुरुआत की गई है। यह आयोजन युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों और नवप्रवर्तकों को नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र गरियाबंद के महाप्रबंधक डी.बी. ध्रुव ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई और लाइवलीहुड कॉलेजों के विद्यार्थी अपने अभिनव विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक 29 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहेगा।

कार्यक्रम में डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म, वर्चुअल ट्यूटर, कंटेंट राइटिंग समेत विभिन्न नवाचार श्रेणियों को शामिल किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को 51 हजार रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्यभर से 10 संभावनाशील छात्र विचार और 10 नवाचारी स्टार्टअप को चयनित किया जाएगा। इनमें से शीर्ष 5 छात्र विचार और 5 स्टार्टअप को राज्योत्सव 2025 में सम्मानित किया जाएगा।

युवाओं में उद्यमिता को नई उड़ान देने वाले इस आयोजन को राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »