टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग और मेक्ट्रोनिक्स डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

रायपुर : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार द्वारा 112 करोड़ रुपये की लागत से रसमडा औद्योगिक क्षेत्र, दुर्ग में बनने वाला MSME प्रौद्योगिकी केंद्र निर्माण के उन्नत चरणों में है। यह प्रौद्योगिकी केंद्र छत्तीसगढ़ का पहला उन्नत टूलरूम और कौशल प्रशिक्षण संस्थान है।

इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स/उद्यमियों को विभिन्न उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण, उत्पाद डिजाइन और उद्योगों के लिए प्रोटोटाइप विकास, उपकरण और डाई निर्माण, जटिल विनिर्माण और तकनीकी परामर्श प्रदान करना है। यह केंद्र कौशल प्रशिक्षण और उत्पादन के लिए उन्नत मशीनों, उपकरणों और हाई-टेक प्रयोगशालाओं से लैस है। इसके अलावा 25 एकड़ में बन रहे परिसर में बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास, कार्यकारी छात्रावास, कैंटीन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

पिछले तीन वर्षों से संस्थान में विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे पीएम दक्ष योजना, एमएसएमई प्रायोजित प्रशिक्षण, इंटर्नशिप प्रशिक्षण और डिप्लोमा पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं। पिछले वर्ष 66 छात्रों द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण के आधार पर संस्थान ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, एवेटेक लिमिटेड (ईस्ट हिंदुस्तान मोटर्स), जिंदल स्टील एंड पावर (मशीनरी डिवीजन), शिवालिक इंजीनियरिंग और अन्य उद्योगों में नौकरी पाने में मदद की है।

प्रौद्योगिकी में प्रगति और उद्योगों में आवश्यक कुशल जनशक्ति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, पिछले दो वर्षों से संस्थान में टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग और मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा शुरू किया गया है। यह डिप्लोमा कोर्स AICTE और CSVTU द्वारा स्वीकृत है और छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार शुरू हुआ है। इन डिप्लोमा धारकों छात्रों और छात्रों के लिए विनिर्माण, इंजीनियरिंग, पूंजीगत सामान, ऑटोमोबाइल, स्वचालन, आईटी सेवा और अन्य क्षेत्रों में भारी मांग है।

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग और मेक्ट्रोनिक्स डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है जो 15 जून 2022 तक खुला रहेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र इसमें भाग ले रहे हैं। इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को शैक्षिक शुल्क से छूट दी गई है। अन्य श्रेणियों के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति विकल्प उपलब्ध हैं।

इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए संस्थान में जा सकते हैं। वेबसाइट www.msmetcdurg.org से जानकारी ले सकते है अथवा 0788-2617200, 9438081475, 9030579747, 9588780151 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »