जनपद स्तर में कार्यों की समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ ने शीघ्र ही अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा करने के दिए निर्देश

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने जनपद पंचायत बलौदाबाजार जाकर जनपद स्तर के सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा किया है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित, नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोठान,मनरेगा,एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री अटल आवास योजना, पेंशन सम्बंधित योजनाओं एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा बनाये जा रहे पंचायत भवन,धान खरीदी  केन्द्रों में चुबूतरा निर्माण कार्यो की समीक्षा किए है।

इस दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को जिस जिस गाँव मे पंचायत विभाग का अधूरा निर्माण कार्य हुआ। उसे समय सीमा के भीतर निर्धारित अवधि में पूरा कर ले। अन्यथा उक्त अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साथ ही शासन की जनहित योजाना का लाभ हर जरूरतमंद ग्रामीणों को मिले इसकी जिम्मेदारी हम सब की है। हितग्राहियों के भी चयन में भेदभाव नही होना चाहिए यह भी सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस दौरान बालौदाबाजार जनपद पंचायत सीईओ  अनिल कुमार सहित पंचायत विभाग से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »