बीजों के प्रमाणीकरण के लिए ‘साथी’ पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लांच

रायपुर : भारत सरकार कृषि क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों और कठिनाइयों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से दूर करने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी कोशिश के तहत हाल ही में, बीज उत्पादन की चुनौतियों से निपटने, गुणवत्तापूर्ण बीज की पहचान और बीज प्रमाणीकरण के लिए ‘साथी’ पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है। साथी पोर्टल गुणवत्ता आश्वासन प्रणाली सुनिश्चित करेगा, बीज उत्पादन श्रृंखला में बीज के स्रोत की पहचान करेगा।

जब इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर जमीनी स्तर तक शुरू होगा तो कृषि के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उत्तम बीज- समृद्ध किसान की थीम पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एनआईसी ने इसे बनाया है। कृषि में बीज, कीटनाशक, उर्वरक और सिंचाई की प्रमुख भूमिका रहती है। गुणवत्ताविहीन या नकली बीज कृषि की ग्रोथ को प्रभावित करता है जिससे किसानों को नुकसान होता है। देश के कृषि उत्पादन में भी बड़ा फर्क आता है।

समय-समय पर यह बात सामने आती रही है कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे नकली बीजों का बाजार ध्वस्त हो और गुणवत्ता वाले बीज किसान तक पहुंचें। अभी साथी (सीड ट्रेसेब्लिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक) पोर्टल का पहला चरण है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »