सपनों का घर कार पाना हुआ आसान: बीओआई ने सस्ता किया लोन

रायपुर: अगर आप भी घर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब आपको सस्ते में लोन मिल सकता है। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक (बीओआई) बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन के ब्याज पर ब्याज दर में 0.35 फीसदी की कटौती की है।

यानी अब आपको कम ब्याज में अपने सपनों का घर मिल सकता है। इतना ही नहीं बैंक ने ऑटो लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती भी की है।

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘इस कटौती के बाद बीओआई की हाउसिंग लोन की दर 6.50 फीसदी से शुरू हो जाएगी. पहले यह 6.85 प्रतिशत था। वहीं, बैंक के वाहन ऋण पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई है।

बैंक ने आगे कहा कि यह विशेष दर 18 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी। नई ब्याज दर नए ऋण या ऋण हस्तांतरण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए लागू होगी।

सबसे खास बात यह है कि इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक होम लोन और वाहन लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है। यानी अब बैंक की इस घोषणा के बाद घर और कार दोनों लेना किफायती हो गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »