बेरला जनपद पंचायत के 102 पंचायतों में पदस्थ सचिव व रोजगार सहायक हड़ताल पर

राहुल कुमार/बेरला : जनपद पंचायत के 102 पंचायतों में पदस्थ सचिव व रोजगार सहायक हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के काम काज ठप्प हो गया है 26 दिसम्बर से पंचायत सचिव आपने एक सूत्री मांग 2 वर्ष परिक्षावधि के बाद शासकीयकरण  किये जाने रोजगार सहायकों के तीन सूत्री मांग 1 ग्रेड पे निर्धारण करने 2 नगर पंचायत नगरनिगम में सम्मिलित किये जा रहे पंचायत के रोजगार सहायकों को समीपस्थ पंचायत में या निकाय में सेवा में रखा जावे, ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर ग्राम पंचायत सचिव में सीधी भर्ती किया जावे एवं रोजगार सहायकों के पद नाम सहायक सचिव घोषित किया जावे। कई रोजगार सहायक 14 वर्ष से निवास स्थान से 25 से 50 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं। नियमितीकरण के आस में श्रमिकों को 150 दिनों की रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अपने जीवन समर्पित कर दिये हैं। जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति श्री राहुल योगराज टिकरिहा एवं बेमेतरा यूनियन जिलाध्यक्ष पंकज राजपूत बेरला के धरना स्थल में पहुचकर हड़ताल में शामिल सचिवो,रोजगार सहायकों का उत्साह बढ़ाया सचिव व रोजगार सहायक के मांगों का समर्थन किया गया ।

धरना पर सचिव संघ बेरला ब्लाक अध्यक्ष कमलेश्वर देशलहरे, अनिल राजपूत, मूलचंद साहू, केहरसिंह साहू, बहलराम साहू, गजानन्द वर्मा, संतोष वर्मा, गजेंद्र वर्मा सहित ब्लॉक के सभी सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहें।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »