स्व-सहायता समूह की महिलाएं सैनिटरी नैपकिन बनाकर बन रही है आत्मनिर्भर
महिलाओं को कम कीमत पर स्वच्छता और गुणवत्तायुक्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराना है
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन और दुलदुला विकासखंड के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति बबली कुजूर के दिशा निर्देश में दूरस्थ अंचल की महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही है। महिलाओं की आगे बढने की ललक और आत्म निर्भरता का अच्छा उदारण हमें देखने को मिला है। दुलदुला विकासखंड के ग्राम चाँपा टोली की काईकछार गुलाब स्व-सहायता समूह की 10-12 महिलाएं सैनिटरी नैपकिन का निर्माण कर रही है और गांव की महिलाओं को कम कीमत पर गुणवत्ता युक्त सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराना उनका उदेश्य है।
जनपद पंचायत दुलदला की जनपद सीईओ की ज्येाति बबली कुजूर ने बताया कि महिलाओं को ग्राम पंचायत के चापाटोली गौण खनिज मद से सैनिटरी नैपकिन निर्माण के लिए मशीन, कच्चा सामग्री एवं अन्य खर्चे के साथ गुलाब स्व-सहायता समूह को लगभग 9 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि महिलाएं सैनिटरी नैपकिन निर्माण करके आश्रम छात्रावास, गांव की महिलाओं को कम कीमत पर नैपकिन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि नैपकिन निर्माण के संबंध में इन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। नैपकिन पूरी तरह से गुणवत्ता युक्त है और महिलाओं को दो रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि सेनिटरी नैपकिन स्वच्छता के साथ गुणवत्तायुक्त है और उन्हें आय के स्त्रोत का जरिया भी मिला है।