नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पंचायत स्तर पर किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

गरियाबंद: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद रीता यादव के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद पद्मनी हरदेल के नेतृत्व में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार 20 अप्रैल को ग्राम पंचायत नहरगांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण, मतदाता स्टीकर चिपकाकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को पीले चावल का तिलक लगाकर सम्मान करना और मतदाता संकल्प हैंड बैंड पहनाकर मतदान की तिथि के प्रति जागरूक करना आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रैली में स्वयं सहायता समूह की महिला आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ”मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, यह हम सभी का कर्तव्य है”, आपका वोट आपकी ताकत है, दोनों बने इसकी ताकत देश भर में ”सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” रैली निकाली गई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »