शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान योजना दाल भात केन्द्र का शुभारंभ
रायपुर : मंत्रालय परिसर (महानदी भवन) के सामने निर्मित शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान योजना दाल भात केन्द्र का आज श्रम मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शहीद वीर नारायण श्रम अन्न दान योजना दाल भात केन्द्र का संचालन ’मोर फुलवारी’ महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। दाल भात केन्द्र के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा किया जाएगा। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती अनिता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, सहकारिता विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, श्रम विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी और स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।