नशा मुक्त समाज बनाने की ओर बढ़ना होगा:श्री माखन कुर्रे

पूरनकुमार/आरंग : ग्राम पंचायत नकटा में 21 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 264 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य सम्मिलित हुए । मुख्य अतिथि द्वारा बाबा की निशानी पवित्र जैतखाम की पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया गया, और कलाकारो द्वारा पंथी गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माखन कुर्रे ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु बाबा जी के बताए हुए मार्ग मनके मनके एक समान कि रास्ते पर चलना है। मन की शांति मठों और मंदिरों में भटकने से नहीं मिलेगी बल्कि इसके लिए मन के भीतर ही उपाय ढूँढ़ना होगा। सबको एक समझना है, एवं नशा मुक्त समाज बनाने की ओर बढ़ना होगा, नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक और शरीर को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही यह असाध्य रोग के रूप में परिणत होता है, समाज को नशामुक्त बनाने की बहुत आवश्यकता है, जिसके लिए हर व्यक्ति को योगदान देना होगा तभी नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य हृदय राम जी एवं ग्राम पंचायत नकटा के सरपंच गोपाल चतुर्वेदी जी, प्रीतम बंजारे, मुकेश कुर्रे, कमलेश भारती एवं आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »