पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. 1 दिसंबर 2018 को लॉन्च हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत अब तक 9.9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का डायरेक्ट कैश बेनेफिट उपलब्ध कराया जा चुका है. इस स्कीम के तहत अब तक देश के 10 करोड़, 31 लाख, 71 हजार किसानों के बैंक अकाउंट में मदद भेजी जा चुकी है. सरकार ने कहा कि फंड ने किसानों को उनकी कृषि की जरूरतों को पूरा करने और अपने परिवार को सपोर्ट करने में मदद मिलेगी.