पटेल समाज प्रशासनिक पदों पर जाने की तैयारी करे : सोमनाथ

राजिम : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पटेल समाज राजिम राज व राजिम नगर के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा समाज सात्विक रूप से जीवन जीने वाला समाज है, कड़ी मेहनत करके धरती को हरा भरा बनाने प्रकृति की रक्षा करना ही हमारे समाज के लोगो का कार्य है, समाज का उद्देश्य लोगो को हरी भरी ताजी सब्जियां उगाकर जन मानस में स्वस्थ और समृद्ध  बनाना है, साथ ही समाज के लोगो का विकास हो इसके लिये शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, समाज के प्रत्येक बच्चों को 12 तक शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया है।

साथ ही समाज द्वारा समय समय पर केरियर गाइडेंस के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर प्रशासनिक पदों में जाने की तैयारी करा रहे है, ताकि समाज के लोग अपनी प्रारम्परिक व्यवसाय के साथ साथ डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर , पुलिस , शिक्षक बन कर समाज का नाम रौशन करे,, उसके लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। समाज मे अब  रोटी बेटी के साथ साथ रचनात्मक कार्यो में कोरोना महामारी में सूखा राशन सामग्री, कोरोना से मृत परिवारों को सहयोग राशि प्रदान किया गया है, साथ ही साथ समाज द्वारा शाकाम्भरी जयंती के दिन निःशुल्क सब्जी वितरण कर जन मानस में सहयोग की भावना का संदेश दिया जा रहा है। तथा समय समय पर समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा समाज के हर वर्ग का सम्मान समय समय पर किया जा रहा है। 

साथ राजिम राज के अध्यक्ष नारायण पटेल ने भी कहा कि हमारे समाज हमारा समाज बहुत मेहनत कस समाज है, हमारे बुजुर्गों के द्वारा समाज को संगठित करने के लिये बहुत मेहनत किये है, जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारा समाज का प्रदेश, राज, जिला , तहसील और ग्राम स्तर पर संगठित हो गये, साथ ही समाज मे रोटी बेटी के साथ साथ रचनात्मक कार्यो में हमारा समाज आगे बढ़ रहा है। समाज मे कर्मचारियों , व्यपारियो, महिलाओं और युवाओ को लगातार जोड़ने के लिये सभी प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, प्रदेश महामंत्री तेजराम पटेल ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा ही मनुष्य को संस्कारवान और गुणवान बनाता है, समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होंगे तभी समाज का सम्मान बढेगा, हमे शिक्षा पर बल देते हुये खर्चीली विवाह को बंद कर आदर्श विवाह पर बल देना होगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »