बजट में आम आदमी के लिए खास तोहफा, ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली/सूत्र : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवां बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टर को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं, लेकिन किन चीजों पर आम आदमी को राहत मिली और कौन सी चीजें महंगी हुईं। आइए जानते हैं।

सस्ता क्या हुआ

बजट में खिलौनों पर सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी कर दिया गया है। इससे खिलौनों की कीमत कम होगी। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरियों पर कस्टम ड्यूटी माफ कर दी गई है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते हो जाएंगे।

मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी पर भी सीमा शुल्क घटाया गया है। टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। झींगा चारा, पूंजीगत सामान, साइकिल और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती हो गई हैं।

क्या हुआ महंगा

सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिकता में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे सिगरेट महंगी हो जाएगी। सोना, चांदी और प्लेटिनम से बने आयातित आभूषण महंगे हो गए हैं। पूरी तरह से आयातित इलेक्ट्रिक वाहन, कंपाउंड रबर, चांदी के दरवाजे, नेफ्था, कैमरा लेंस, विदेशी इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, कॉपर आदि भी महंगे हो गए हैं।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चमकता सितारा है और अपने भविष्य की ओर लगातार अग्रसर है। 2014 के बाद सरकार की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 1.97 लाख करोड़ रुपए हो गई है। पीएम आवास योजना पर खर्च 66 फीसदी बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपए किया गया। बचत बढ़ाने के लिए महिला बचत सम्मान पत्र की घोषणा की गई। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है।

इसके साथ ही पीएम कौशल विकास योजना के चौथे चरण के तहत 30 कौशल अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में भी राहत दी गई है. वहीं, रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »